बगदाद। इराक में पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत सद्दाम हुसैन का मकबरा कथित तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि तिरकित को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मुक्त कराने के लिए की जा रही हवाई कार्रवाई के दौरान इस मकबरे को नुकसान पहुंचा। वहां अब सिर्फ कुछ स्तंभ ही बचे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षार्किमयों का कहना है कि तिरकित के दक्षिणी हिस्से अल अवजा स्थित मकबरे को इराकी सरकार के सुरक्षा बलों और आईएस लड़ाकों के बीच संघर्ष के दौरान नुकसान पहुंचा है। हालांकि सद्दाम के अवशेष उस मकबरे में नहीं हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने आईएस के तिरकित पर कब्जे से एक माह पूर्व पिछले साल जून में ही अवशेषों को यहां से हटा लिया था। मकबरे के वीडियो प्रसारण में दिखाया है कि इसके कुछ स्तंभ ही बचे हैं, जो इस बात का संकेत है कि विस्फोटकों या बमबारी के कारण इसे नुकसान पहुंचा है।
सुन्नी कबायली शेख मोहम्मद अल बयारी ने मकबरे को क्षतिग्रस्त करने को ‘सद्दाम के प्रतीक और उन्हें सम्मान देने वाले इराकियों, भले ही वे शिया हों या सुन्नी, का अपमान’ करार दिया। बयारी ने आरोप लगाया कि सरकार समर्थित शिया सशस्त्र बलों ने मकबरे को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वे तिरकित के सुन्नी बहुल इलाकों में लोगों की हत्या कर रहे हैं और घरों को नष्ट कर रहे हैं।
