टीकमगढ़। संविदा शिक्षक भर्ती की तैयारियां कर रहे सुशील कुमार झा ने अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक की घोषणा के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। श्री झा इसे न्यायसंगत नहीं मानते बल्कि अपने जैसे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय मानते हैं।
पढ़िए सुशील कुमार झा का ईमेल जो भोपाल समाचार डॉट कॉम को मिला:-
जो छात्र/छात्रायें बीएड, डीएड, मेहनत करके लाखों रूपये पैसा लगाकर डिग्रियां प्राप्त करते हैं। संविदा शाला पात्रता परीक्षा टेस्ट में 1-1 अंक लाने के लिये रात दिन एक कर देते हैं और ऐसे में अतिथि शिक्षकों को अनुभव के एक वर्ष के 5 अंक देना क्या न्याय संगत है।
यदि अतिथि शिक्षकों को एक वर्ष के 5 अंक प्राप्त होते हैं तो वह साधारण छात्र/छात्राओं से काफी आगे निकल जायेंगे। ऐसे में साधारण छात्र/छात्रायें की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाये अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी न्यायालय जाने के लिये बाध्य होंगे।
क्या शासन द्वारा पिछली बाकी बची हुई भर्तिया भुला दी गई है जो शेष 26000 वाकी है शेष बाकी बची हुई रिक्तियां उन्हें तृतीय चरण के द्वारा भरा जाये और बर्ग-3 में बी,एड. को शामिल किया जाये जिससे वर्ग-3 की जगह भर जायें। एस.टी. की खाली पड़ी रिक्तियां को आरक्षण बार बांटकर नये सिरे से भर दी जाये जिससे सारे पद भर जायें। संविदा शाला शिक्षक 2011 की रिक्तियां, 2011 के पास अभ्यर्थियों द्वारा ही भरी जायें।
सुशील कुमार झा
निवाड़ी जिला- टीकमगढ़ म0प्र0
हालांकि सुशील कुमार झा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके इस मत से कितने लोग सहमत हैं और सरकार की इस घोषणा के खिलाफ कितने लोग आंदोलन के लिए तैयार हैं। कुल मिलाकर उनके आंदोलन को सहयोगियों का समर्थन प्राप्त भी है या नहीं।