दर्द बांटने नहीं पहुंचे शिवराज, इंतजार करते रह गए किसान

रीवा। लोकसभा चुनावों के पूर्व टिकिट वितरण जैसा महत्वपूर्ण काम छोड़कर ओला पीड़ित किसानों का दर्द बांटने दौड़धूप करने वाले शिवराज सिंह चौहान अब बदले बदले से लगने लगे हैं। वो घोषित कार्यक्रम के बावजूद रीवा नहीं पहुंचे। अज्ञात कारणों के चलते उनका दौरा रद्द हो गया। 

वे बुधवार को जवा और अरतेला तहसील के लगभग सवा सौ ओला पीडि़त गांवों का निरीक्षण करने वाले थे। सीएम के आगमन की प्रशासनिक स्तर पर तैयारी कर ली गई थी। सीएम का दौरा रद्द होने से अब कलेक्टर राहुल जैन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश और फिर गिरे ओलों के बाद यहां फसलें काफी प्रभावित हो गई हैं। चने की फसल को ज्यादा नुकसान की सूचना है। मंगलवार को कलेक्टर जैन ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था वहीं सीएम भी यहां आने वाले थेे। अब राहुल जैन निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!