
नीमच। एबीवीपी के एक नेता पर एक प्राइवेट स्कूल ने अवैध दवाब बनाकर वसूली का प्रयास करने का आरोप लगाया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उक्त छात्रनेता बिना किसी उचित कारण के स्कूल को बदनाम करने की नियत से अपने पद का दुरुपयोग कर अखबारों में बयान जारी कर रहा है। इन दिनों स्कूल में मनमानी फीस का आरोप लगाया गया है जो सरासर गलत है।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चारुलता चौबे ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को भेजे अपने शिकायती ईमेल में लिखा है कि
एबीवीपी की दखल अंदाजी से स्कूली शिक्षा प्रभावित होने लगी। नीमच के विख्यात विद्यालय स्प्रिंगवुड सीनियर सेकण्डरी, स्कूल को एबीवीपी के जिला अध्यक्ष आयुष कोठारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में भी एक विद्यार्थी को मुद्दा बनाकर स्कूल से मनमानी वसूली करने व विद्यालय से ईसाई समुदाय के शिक्षक को हटाने का प्रयास किया गया परन्तु विद्यालय प्रबंधन द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाने पर अब फीस वृद्धि व किताबों को मुद्दा लेकर विद्यालय परेशान किया जा रहा है। अभिभावकों को निरंतर इस विषय में भ्रमित किया जा रहा है कि फीस में 100 प्रतिशत वृद्धि की गई है जबकि वास्तविकता में यह वृद्धि मात्र 20 प्रतिशत है। एबीवीपी का यह प्रयास सिर्फ स्कूल की छवि को धूमिल करने के लिए किये जा रहे हैं जो कि कदाचित निराधार है।
विद्यार्थिंयों के भविष्य के लिए अगर इस प्रकार की राजनीति से स्कूली शिक्षा को सुरक्षित नहीं किया गया तो शायद यह हमारे देश के भावी भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ होगा अतः केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से यह गुजारिश है कि आयुष कोठारी जैसे नेताओं को शिक्षा के दायरे से दूर ही रखा जायें।
विद्यालय की नवीन फीस सूची निम्नलिखित है -
अतः इस फीस सूची से स्पष्टः ज्ञात होता है कि यह आरोप व जाँच कदापि भ्रामक व असत्य है।
Principal
springwood school
07423-226027
Email – springwood_school@yahoo.co.in