सेल्फी से 7 की मौत

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के कुही इलाके में तालाब में पिकनिक मनाने गए 7 युवकों की उस समय डूबने से मौत हो गई, जब वे एक नाव में बैठकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।

अपुष्ट खबरों के मुताबिक कुही क्षेत्र के मंगरुल तालाब में रविवार को 10 युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नाव में फोटो खिंचवा रहे थे। सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने के कारण नाव डूब गई। सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया। मृत युवकों की पहचान मकसूद शेख, चेतन वालोदे, हर्षद, गौरक्षण थाटे, राहुल वालोदे, रामचंद्र शिवरकर और सरफराज शेख के रूप में की गई।

उप जिलाधिकारी और आपदा प्रमुख रवींद्र कुंभारे ने कहा कि सूचना मिलने पर नागपुर और उमरेड के तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया। देर रात मदद कार्य में अंधेरे के कारण समस्या हुई, जिसके बाद सोमवार की सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि सेल्फी के चक्कर में यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी रेल पटरी पर सेल्फी लेते समय कुछ लड़कों की मौत हो गई थी।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!