भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेेनन ने बताया कि प्रदेश में संपन्न हुए जनपद पंचायत चुनाव में कुल 313 में से भारतीय जनता पार्टी ने 213 स्थानों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जनपद पंचायत चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। यह जीत देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनोन्मुखी योजनाएं एवं संगठन कौशल और कार्यकर्ताओं की जीत है।