पढ़िए प्राइवेट कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट

नयी दिल्ली। इस साल आपकी सैलरी में अच्छी खासी बढोत्तरी होने वाली है. ये हम नहीं कह रहे ये कहना है एक सर्वे के जिसके अनुसार इस बार आपकी सैलरी में औसतन 10.6 फीसदी तक बढ़ेगी. 2014 के मुकाबले यह बढोत्तरी ज्यादा होगी. इसके अलावा सरकार के महत्वकाक्षी योजना मेक इन इंडिया में अगर निवेश बढ़ता है तो नौकरियां बढेगी.

 ग्लोबल जॉब एऑन हिविट के सर्वे के अनुसार इस बार आप अपनी कंपनी से ज्यादा की उम्मीद कर सकते हैं. सर्वे के अनुसार प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी साल 2015 में नयी खुशियां लेकर आया है एऑन हेविट के सर्वे के अनुसार   इस साल देश में सैलरी में औसतन बढ़ोतरी 10.6 फीसदी होगी.

पिछले साल सैलरी में 10.4 फीसदी की बढोत्तरी हुई थी. रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाला कर्मचारियों के लिए सर्वे के बाद चेहरे पर मुस्कान है सर्वे ने दावा किया कि इस क्षेत्र में 12.25 फीसदी बढोत्तरी होगी, लाइफ साइंस सेक्टर में 12 फीसदी सैलरी बढ़ने की संभावना है, मीडिया, आईटी सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी वेतन में औसत से ज्यादा इन्क्रीमेंट होगी.  लेकिन सर्वे के अनुसार कुछ क्षेत्र में सैलरी दस फीसदी से कम बढ़ने की भी संभावना है जिनमें ट्रांसपोर्ट, हॉस्टिपैलिटी, टेलीकॉम, रिटेल और फाइनेंस जैसे विभाग शामिल है.   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!