NHM में भर्ती में भेदभाव क्यों ?

भोपाल। पिछले दिनों NHM में हुई भतियों में भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि नियुक्ति अधिकारियों ने भर्ती नियमो को कुछ इस तरह से बदला कि वो मनमानी कर सकें और पात्र बेरोजगारों को नौकरी मिलने के बजाए उन्हें नौकरियां दी जा सकें जिन्हें वो पहले से तय कर चुके हैं। इस मामले में तमाम शिकायतें कर चुके बेरोजगारों ने अब भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:—

प्रति,
माननीय नरेन्द्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार,
7 रेसकोर्स रोड़, नई दिल्ली

विषय:-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत मनमाने ढंग से अपनी सुविधानुसार नियुक्ति नियम बनाकर नियुक्तियां करने के संबंध में शिकायत करने बावत्।

माननीय महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा एम.पी.आॅनलाईन लिमिटेड के माध्यम से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सलाहकार-सामुदायिक अधिकारी, सलाहकार-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी तथा डाटा सहायक आदि जिला स्तरीय पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें सेवा में भर्ती हेतु निम्न नियम बनाये गये थे-

1 संविदा पदों हेतु एम.पी. आॅनलाईन लिमिटेड द्वारा आॅनलाईन आवेदन बुलाये जावेंगें। तथा न्यूनतम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, कम्प्यूटर दक्षता एवं कार्यानुभव के आधार पर आधारित 100 अंकों के स्कोरिंग प्रपत्र अनुरूप वरीयता सूची बनायी जायेगी एवं जिले के आवंटन हेतु आॅनलाईन काउंसलिंग भी की जायेगी।
2. वरियता निर्धारण हेतु 2 दशमलव तक के अंकों को विवेचना में लिया जाएगा।
3. वरियता सूची में 2 या अधिक अभ्यर्थियों द्वारा समतुल्य अंक प्राप्त किये जाने की स्थिति में जन्मतिथी के के आधार पर वरिष्ठ अभ्यर्थी को विवेचना में लिया जावेगा।
4. आॅनलाईन काउंसलिंग के दौरान जिलों के चयन हेतु अभ्यर्थी द्वारा स्वेच्छा अनुसार किसी भी जिले अथवा सूची में दर्षाये समस्त जिलों का विकल्प दिया जा सकेगा।
5. तदोपरांत एम.पी.आॅनलाईन लिमिटेड द्वारा दर्शाये आरक्षण नियम अनुसार वरीयता सूची के आधार पर जिलों के आवंटन हेतु आॅनलाईन काउंसलिंग की प्रक्रिया की जायेगी। जिले का आवंटन, वरीयता एवं जिलों की दी गई प्राथमिकता के आधार पर एम.पी.आॅनलाईन लिमिटेड द्वारा वरीयता सूची बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन भोपाल द्वारा एम.पी.आॅनलाईन के माध्यम से राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014 में एक अन्य विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें जिला किषोर स्वास्थ्य समन्वयकं जिला स्तरीय पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें सेवा में भर्ती हेतु निम्न नियम बनाये गये थे-

1. जिला किषोर स्वास्थ्य समन्वयकं हेतु एम.पी.आॅनलाईन लिमिटेड द्वारा आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे एवं न्यूनतम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अनिवार्य कार्यानुभव के आधार पर 100 अंकों के स्कोरिंग प्रपत्र अनुरूप वरीयता सूची बनायी जायेगी।
2. वरीयता निर्धारण हेतु 2 दषमलव तक के अंकों को विवेचना में लिया जायेगा ।
3. वरीयता सूची में 2 या अधिक अभ्यर्थियों द्वारा समतुल्य अंक प्राप्त किये जाने की स्थिति में जन्म तिथि के आधार पर वरिष्ठ अभ्यर्थी को विवेचना में लिया जायेगा ।
4. आॅनलाईन काउंसलिंग के दौरान जिलों के चयन हेतु अभ्यर्थी द्वारा स्वेच्छा अनुसार पदस्थापना हेतु समस्त 17 उच्च प्राथमिकता वालें जिलों में से प्राथमिकता क्रम में किन्ही तीन जिलों का भी विकल्प दिया जा सकेगा।
5. साक्षात्कार के उपरांत श्रेणीवार कुल प्राप्तांकों के वरीयता क्रम अनुसार अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिये गये जिलो के विकल्पों के अनुसार जिले का आबंटन साक्षात्कार समिति द्वारा किया जायेगा। यदि वरीयता क्रम में अभ्यर्थी द्वारा दिये गये विकल्पों में कोई जिला शेष जिला नहीं बचा हो तो बचे हुये जिलों मे से किसी एक में अभ्यर्थी की पदस्थापना की जा सकेगी।

महोदय प्रार्थी की शिकायत निम्नानुसार है-
1. महोदय उपरोक्त दोनो ही पद जिला स्तरीय है एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सृजित किये गये है।
2. महोदय उपरोक्त दोनो ही पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तथा अनिवार्य अनुभव एवं वरीयता निर्धारण आदि नियम एक जैसे ही है।
3. महोदय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त वर्णित बिन्दूक्रमांक 5 में भिन्नता क्यों रखी गई है?
4. महोदय सामान्यतः किसी भी विभाग में नियुक्ति नियम एक समान ही रखे जाते हैं -  पहले आवेदन मंगाना, - आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी करना, - वरीयता सूची तैयार करना, - साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन कराना, अन्त में - चयनित पात्र आवेदकों को जिला आवंटन करना।
5. महोदय राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तो सही नियुक्ति प्रक्रिया का पालन किया गया किन्तु शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसा नहीं किया गया। ऐसा क्यों?
6. महोदय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में आवेदन पत्रों की सत्यता की जांच किये बिना जिला आवंटन क्यों कर दिया गया?
7. महोदय एम.पी. आॅनलाईन द्वारा जारी प्रावधिक चयन सूची सबसे पहले विभाग (कार्यालय एन.एच.एम.) को निरीक्षण एवं चैक करने के लिये भेजी जाती है। फिर भी विभाग के आला अधिकारियों द्वारा प्रावधिक चयन सूची को चैक करने में लापरवाही की गई। जारी चयन सूची में क्रमांक 1 श्री अमित सिंह का चयन शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सलाहकार-सामुदायिक अधिकारी, सलाहकार-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी तीनों पदों हेतु किया जाकर जिला रतलाम आवंटित किया गया तथा रिंकु कबाछे का चयन शहरी कार्यक्रम प्रबंधक में दो जिलों क्रमांक 39 एवं 40 पर जिला देवास तथा बडवानी हेतु एवं सलाहकार-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी में क्रमांक 35 पर जिला बडवानी हेतु किया गया। इसी तरह कई गलत आवेदकों का चयन उक्त पदों हेतु किया गया। जिससे पात्र आवेदक अपने प्रथम वरीयता जिले से वंचित हो गये।
8. महोदय एक व्यक्ति एक पद पर कार्य कर सकता है न कि एक साथ तीन पदों पर, फिर उसका चयन एक साथ तीन पदों पर कैसे कर लिया गया। तथा दूसरे आवेदक को एक ही पद पर दो जिलों में कैसे प्रावधिक चयन कर लिया गया?
9. महोदय उक्त गलत चयन सूची की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेष शासन,   जन षिकायत 181, श्री एन्टोनी डिसा मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन, श्री प्रबीर कृष्ण प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य, श्री फैज अहमद किदवई मिषन संचालक एन.एच.एम. तथा डाॅ. राजीव श्रीवास्तव मानव संसाधन उप संचालक को की गई।
10. महोदय बिन्दू क्रमांक 9 पर वर्णित महोदयों को की गई षिकायतों के परिणाम स्वरुप माह दिसम्बर 2014 में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जारी की गई प्रावधिक चयनित सूची के आवेदकों को दस्तावेज परीक्षण तथा साक्षात्कार हेतु कार्यालय एन.एच.एम. बुलाया गया तथा माह दिसम्बर 14 के अंत में उक्त दस्तावेज परीक्षण तथा साक्षात्कार का परीणाम जारी किया गया।
11. महोदय उक्त दस्तावेज परीक्षण तथा साक्षात्कार का परीणाम तो जारी किया किन्तु चयनित उम्मीदवारों के जिला आवंटन (त्मअपेमक क्पेजतपबज ।ससवजउमदज व िथ्पदंस ैमसमबजमक ब्ंदकपकंजम) का पुनरीक्षण नहीं किया गया।
12. महोदय पात्र एवं चयनित कई आवेदकों द्वारा जब श्रीमान् मिषन संचालक एन.एच.एम. तथा मानव संसाधन उप सचंालक महोदय से जिला आवंटन को रिवाईज करने हेतु निवेदन किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि यह नियम में नहीं है। महोदय उक्त पदों हेतु जारी की गई गाईड लाईन में तो दस्तावेज परीक्षण तथा साक्षात्कार का भी नियम नहीं था फिर भी दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार क्यों कराये गये?
13. महोदय सामान्यतः समस्त कार्यालयों/विभागों में भर्ती नियम एक समान ही रखे जाते है जबकि कार्यालय एन.एच.एम. भोपाल में प्रत्येक पद के लिये अपनी सुविधानुसार अलग अलग नियम बनाये जा रहें है।
14. महोदय जिस तरह राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों की वरीयता सूची बनाकर पहले दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार कराया जा रहा है उसी तरह यह जानकारी होने पर की जारी सूची में कई गलत आवेदक है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों की वरीयता सूची बनाकर दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार से पूर्व ही जिला आवंटन की कार्यवाही क्यों की गई?
15. महोदय जब यह ज्ञात हो जाता है कि प्रावधिक चयन सूची गलत जारी हो जाती है तो तथा दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार आदि प्रक्रिया को पूर्ण कर गलत जारी हो चुकी चयन सूची को सही कर सकते है तो फिर चयनित आवेदकों को पुनः जिला आवंटन क्यों नहीं कर सकते हैं।

महोदय निवेदन है कि उक्त भर्ती में हुये घोटाले तथा आवेदकों की साथ की गई बेईमानी की शिकायतें कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को की गई किन्तु ये समस्त अपनी आंख एवं कान बंद रखकर उक्त गलत प्रक्रिया को अपनी मूक सहमती दे रहें है।

उक्त जानकारी महोदय की ओर प्रतिक्रिया की अपेक्षा में सूचनार्थ एवं आवष्यक कार्यवाही हेतु प्रकरण सादर प्रस्तुत।

संलग्न-1. शहरी स्वास्थ्य मिषन की निर्धारित गाईडलाईन तथा जारी की गई प्रावधिक चयन सूची एवं साक्षात्कार उपरांत जारी चयन सूची
2. राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की निर्धारित गाईडलाईन एवं जारी की गई प्रावधिक चयन सूची

प्रतिलिपि-
1. श्रीमान् निज सचिव महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्यामला हिल्स भोपाल
2. श्रीमान् निज सचिव महोदय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय बी-6 चार ईमली भोपाल
3. श्रीमान् मुख्य सचिव महोदय, मध्यप्रदेष शासन
4. श्रीमान् लोकायुक्त महोदय, मध्यप्रदेष भोपाल
5. श्रीमान् प्रमुख सचिव महोदय, लोक स्वास्थ्य, मध्यप्रदेष भोपाल
6. श्रीमान् आयुक्त महोदय, लोक स्वास्थ्य, मध्यप्रदेष भोपाल
7. श्रीमान् मिषन संचालक महोदय, एन.आर.एच.एम. मध्यप्रदेष भोपाल
8. श्रीमान् संपादक महोदय भोपाल समाचार
श्रीमान् को शत् शत् नमन करता

एक पीड़ित आवेदक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!