उमा भारती को लिफ्ट तक छोड़ने आए शिवराज

भोपाल। राजनीति की रपटीली राहें देखिए, जो शिवराज सिंह चौहान उमा भारती को मध्यप्रदेश में घुसने तक नहीं देना चाहते, वो बीते रोज उन्हें छोड़ने लिफ्ट तक आए। इससे पहले करीब पौन घंटे तक शिवराज ने उमा भारती से अकेले में बातचीत की।

यहां याद दिला दें कि सार्वजनिक तौर पर उमा भारती को गले लगाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के दौरान उमा भारती का मध्यप्रदेश में प्रवेश प्रतिबंधित करा दिया था। इतना ही नहीं उमा भारती की पार्टी भारतीय जन शक्ति के भाजपा में विलय के बाद उमा भारती समर्थकों को भाजपा में 'मुजाहिरों' के जैसा देखा जाता रहा। उन्हें कोई पद नहीं दिया गया, यहां तक कि उनसे कोई कम्यूनिकेशन तक नहीं किया गया। जब तक उमा समर्थकों ने सौ बार 'शिवराज जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए, उन्हें भाजपा में कुर्सी तक नसीब नहीं हुई थी।

उमा भारती अब केन्द्रीय कृषि मंत्री हैं। शिवराज भाजपा के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए राजनैतिक मजबूरी ही सही, लेकिन स्वागत करना पड़ा। पूरे पौना घंटा बातचीत की और फिर जब वो जाने लगीं तो लिफ्ट तक छोड़ने के लिए भी आए। ताकि कहीं कोई संदेश ना चला जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!