झोंपड़ी में आग, 2 मासूम जिंदा जले, महिला झुलसी

राजेश निगम/लवकुशनगर/छतरपुर। छतरपुर जिले के चंदला थाने के सूरजपुर गांव में शनिवार की शाम करीब 7 बजे देवा यादव के घर में भीषण आग लग जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई। आगजनी में घर-गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार देवा यादव के खेत पर बने घर में अचानग आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग भडक़ जाने के कारण देवा की तीन माह की पुत्री तथा 8 माह की भांजी आग में बुरी तरह जल गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में देवा यादव की बहन बिट्टी (25) बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई। बछौन चौकी प्रभारी एएसआई एनएल अहिरवार ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि जिस घर में आग लगी वह गांव से दूर खेत में घास-फूस से बना था। दोनों लड़कियां चारपाई पर सोई हुई थीं। उनकी बुरी तरह जलने से मौत हुई। घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। आग लगने की खबर मिलते ही देवा यादव, उसकी मां, भाभी सहित गांव के लोग दौड़ पड़े। कुएं में डीजल पंप लगाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि बाद में चंदला से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई थी। आग लगने से मकान में रखी तिली सहित अन्य फसल भी जल गई।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!