
उन्होंने कहा कि ई-टिकटिंग सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक ऐसे लोगों को शारीरिक रूप से अक्षमता के प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट आकार के दो फोटो, फोटो पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की प्रति निकटतम डीआरएम कार्यालय की वाणिज्यिक शाखा में जमा करना होगा.
इससे पहले ऐसे लोगों को टिकट लेने के लिए रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर लंबी कतारों का सामना करना पड़ता था. अब वो लोग घर बैठे टिकट करा सकते हैं.