कटा हुआ बायां हाथ, दांए हाथ में लेकर भागा युवक

सागर। गुरुवार की दोपहर को जिस किसी ने सागर के मकरोनिया स्टेशन का नजारा देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक अपने दांये हाथ में कटा हुआ बांया हाथ लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 की एक तरफ भागा जा रहा था। दरअसल, इस युवक का हाथ भोपाल-बिलासपुर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। इसी बीच स्टेशन पर मौजूद शुभम नाम के एक युवक ने 108 इमरजेंसी सेवा को फोन लगाया, इसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रैफर कर दिया गया। 

108 एम्बुलेंस के पायलेट रामजी पटवा और ईएमटी संजय सेन ने बताया कि तिलकगंज वार्ड निवासी ताराचंद (35) पिता दुलारे पटेल दमाेह से सागर रहा था। इसी दौरान वह मकरोनिया स्टेशन पर ट्रेन से गिर गया।

प्लेटफॉर्म और ट्रेन की चपेट में आने से उसका बांया हाथ कंधे के पास से कट कर अलग हो गया। पटवा के अनुसार युवक की जीवटता थी कि इस भीषण दुर्घटना के बावजूद ताराचंद अपना कटा हुआ हाथ दांये हाथ में उठाए प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच  मेडिकल टीम पहुंच गई और उसके कटे हुए हाथ को एक पॉली बैग में सुरक्षित करने के बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया। 

युवक की हालत खतरे से बाहर
जिला अस्पताल, सागर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार सिंघई ने बताया कि युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। चूंकि इस युवक के हाथ का एक और बड़ा ऑपरेशन होगा। इसलिए उसे भोपाल रैफर किया गया है। हाथ इतनी बुरी तरह कट चुका है कि उसे दोबारा जोड़ना लगभग नामुमकिन है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!