मालवा एक्सप्रेस के चालक को लूटा, पातलकोट में महिला की चैन लूटी

ग्वालियर। भोपाल से आकर डबरा रेलवे स्टेशन पर रूकी मालवा एक्सप्रेस के चालक और सहचालक के साथ इंजन में घुसकर लूटने का मामला सामने आया है। बारदात के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं, सूत्रों के अनुसार मालवा के इंजन आगे की ओर खड़ा था कि दो गुडों ने इंजन में चढ़कर कट्टा अड़ाकर चालक और सह चालक की जेब से 1200 रूपये और मोबाइल छीन लिये और भाग गये। सिग्नल होने की बजह से दोनों चालकों ने डबरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस को बताने की बजाय रेल अधिकारियों को वाक्या बताया, इस मामले की रिपोर्ट नहीं की गई है, चालक और सह चालक अपनी सुरक्षा के प्रति लामबंद होकर ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं।

पाताल कोट एक्सप्रेस में महिला, चैन लूटी
ग्वालियर। पाताल कोट एक्सप्रेस के सिलीपर कोच में प्लेट फार्म पर एक बदमाश चैन महिला जसविन्दर कौर पति हरविन्दर कौर निवासी रमटापुरा की चैन छुड़ाकर भाग गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन तीन तौले सोने की चैन लेकर बदमाश भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य घटना में चाय, बिस्कुट खिलाकर यूपी सम्पर्क क्रांति में छतरपुर निवासी पंचम सिंह के बेटे छोटेलाल और बृजलाल जो दिल्ली से मानिक पुर जा रहे थे, जनरल कोच में किसी बदमाशों ने नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर दिया और सामान ले गये, दोनों को चैकिंग दस्ते ने बेहोश देखकर ग्वालियर में गाड़ी रूकवाकर इलाज के लिये आईसीयू में भर्ती करा दिया। इसके अलावा तमिलनाडू एक्सप्रेस में दिल्ली से ग्वालियर आ रही एक युवती एसी और सिलीपर कोच में पांच घंटे हंगामा करती रही, सुबह 3 बजे आरपीएफ ने सूचना पाकर युवती को उसके मोबाइल सहित शिकायत पर से उतार लिया मोबाइल में से घर का नम्बर देखकर फरीदाबाद घर वालों को सूचना दी गई, उक्त युवती मानसिक विक्षिप्त बताई गई। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !