पश्चिम मध्य रेल को Overall Efficiency Shield

भोपाल। रेल मंत्रालय द्वारा पष्चिम मध्य रेल को Overall Efficiency Shield (पंडित गोविंद वल्लभ पंत शील्ड) दिए जाने की घोषणा की गई है. रेल मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष रेल सप्ताह में पंडित गोविंद वल्लभ पंत शील्ड भारतीय रेल के 17 जोनल रेलवे में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले जोनल रेलवे को प्रदान की जाती है।

महाप्रबंधक श्री रमेश चन्द्रा के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेल के सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन किया है जिसकी वजह से पष्चिम मध्य रेल को यह शील्ड प्राप्त हुई है. यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ष 2003 में पश्चिम मध्य रेल के गठन के बाद से यह शील्ड प्रथम बार इस रेलवे को प्राप्त हुई है।

महाप्रबंधक श्री रमेष चन्द्रा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पष्चिम मध्य रेल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर पष्चिम मध्य रेल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्री चन्द्रा को बधाई दी. रेलवे बोर्ड द्वारा इस शील्ड की घोषणा किए जाने के बाद से पष्चिम मध्य रेल पर हर्षोंल्लास का माहौल है.

रेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 1988 से पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जन्म शताब्दी से यह शील्ड प्रदान की जा रही है. यह शील्ड जोनल रेलवे के साल भर में किए जाने वाले उत्कृष्ठ प्रदर्षन के आधार पर प्रदान की जाती है जैसे यात्री आय, माल यातायात आय गाडि़यों की समयबद्धता, संसाधनों का उपयोग, यात्री षिकायते एवं उनका निपटारा आदि.

यह शील्ड माननीय रेलमंत्री के कर कमलों द्वारा रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक, पष्चिम मध्य रेल को प्रदान की जाएगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!