भोपाल। कांग्रेस नेता कमलनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ पेड न्यूज छपवाने का आरोप प्रमाणित हो गया है। जिला स्तरीय समिति ने दोनों के आरोपी माना है।
जिला स्तरीय समिति ने अपनी जांच में नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा छपवाई गईं पेड न्यूज की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी है जबकि कमलनाथ द्वारा छपवाईं गईं पेड न्यूज का मूल्य करीब 14 हजार रुपए माना गया है।
विषय यह नहीं है कि असल में पैसा कितना बहाया और जांच में कितना पकड़ा जा सका। विषय यह है कि दोनों ही दिग्गज नेता मीडिया को खरीदने के दोषी पाए गए हैं। दोनों का दामन दागदार हो गया है।
