भोपाल। कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है, वह (मोदी) यह बताएं कि गुजरात सरकार ने ‘गौमाता’ की सुरक्षा के लिए क्या किया है?
कांग्रेस महासचिव ने आज एक ट्रवीट में कहा कि मोदी मांस के निर्यात के खिलाफ बातें करते हैं, लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासनकाल के दौरान देश में सबसे अधिक मांस के कारखाने बने हैं.
सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने एक ‘गौ सेवा आयोग’ बनाया. यह आयोग तब बनाया गया था, जब वह (दिग्विजय सिंह) प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, लेकिन जैसे ही बीजेपी मध्यप्रदेश में सत्ता में आई, उसने इस आयोग को भंग कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गौवध पर प्रतिबंध लगाने पर विश्वास करता हूं.’’