कौन बना माह का सर्वश्रेष्ठ रेल कर्मचारी

भोपाल। श्री नरेश आनंद, एसएसई, टीआरडी, निशातपुरा ने मेमू रेक मेन्टनेंस के लिए वाशिंग लाइन नम्बर-2 पिट क्रमांक 3 में 450 मीटर लंबे ओएचई लाइन बनाने का कार्य निर्धारित 7 दिन के स्थान पर 4 दिन में पूर्ण करवाने का उत्कृष्ट कार्य किया ।

अतः इस उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा भोपाल मण्डल में माह का सर्वश्रेष्ठ रेल कर्मचारी की उपाधि से अलंकृत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र और रूपये 500 का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।

मेमू रैक चार दिन के लिये बदला जायेगा

भोपाल से बीना के मध्य चल रही मेमू टेªन का वर्तमान रैक 15 से 18 अप्रैल 2014 (चार दिन) तक अनुरक्षण हेतु भेजा जा रहा है । इसके स्थान पर रैक 15 से 18 अप्रैल 2014 (चार दिन) तक जो रैक चलाया जायेगा उसमें शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी । 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !