नीमच। निर्वाचन आयोग लाख सख्ती करे पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से राजनीतिक दल बाज नहीं आ रहे। नीमच जिले के जावद में भाजपा ने अपने पार्टी का कार्यालय मंदिर परिसर में ही खोल दिया।
दरअसल जावद नगर के मुख्य मार्ग पर संतोषी माता का मंदिर है और वही पार्टी ने मंदिर परिसर में ही कार्यालय खोल दिया और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर पार्टी का बैनर लगा दिया जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है जब इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो से बात की तो उन्होंने कहा की भाजपा आचार संहिता की खुले आम धज्जिया उड़ा रही है इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को भी की जाएगी जब इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियो से बात करना चाही तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।