पंकज श्रीवास्तव/मंदसौर। आज के इस दौर में नेता जहां भी चुनाव प्रचार करने जा रहे है वे अपने आप को सेवाभावी, ईमानदार होने का बार बार मतदाताओ को बता रहे है।
वही दूसरी ओर कई नेता ऐसे है जिनके कोई काम धंधे नही बैंक बैलेस बढता ही जा रहा है। हम मंदसौर संसदीय क्षैत्र से कांग्रेस की प्रत्याक्षी व सांसद मिनाक्षी नटराजन की बात करे तो उन्होने पढाई के साथ साथ एनएसयुआई के माध्यम से राजनीति में आई, फिर युवक कांग्रेस की नेता, और अब कांग्रेस की नेता है।
बिना कुछ कामधंधा किये सेवा वाली राजनिती के माध्यम से लगभग 46 लाख का माल जमा कर लिया। कहते है व्यक्ति राजनीति में सेवा का भाव लेकर आता है लेकिन आज के इस दौर में हमारे नेता इस भाव को भुलकर सिर्फ जनता को झुठे दिखावे करके सिर्फ सिर्फ अपने मकसद में कामयाबी हासिल करने में ज्यादा ध्यान दे रहे है ।
मीनाक्षी नटराजन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा अपने नामांकन घोषणा पत्र मे बताया की उनके नाम से 30000 रूपए केश जबकि 2009 में उनके पास मात्र 5000 रू कैश था, सेंट्रल बैंक इण्डिया रतलाम की शाखा में 202177 रूपए जमा है, वही स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया दिल्ली शाखा में 72518, स्टेट आॅफ बैक आफ इण्डिया मंदसौर की शाखा में 76062 रूपए जमा है । पी.पी.एफ एकाउण्ड स्टेट बैंक रतलाम की शाखा 388112 रूपए जमा, 11 एफडी जिनकी कुल किमत 2736725 है । दो शेयर आई.डी.एफ.सी. में 20000-20000 रूपए के, दो बीमा पाॅलिसी क्रमशः 47806 व 66604 की, एक बोलेरा गाडी जिसका नम्बर एम.पी. 43 सी.4569 जो 2011 मे खरीदी गई ।
मीनाक्षी मेडम के पास 2009 में 100 ग्राम सोना जिसका बजार मूल्य 150000 था वही 2014 में इसका 300000 हो गया है । इस तरह मीनाक्षी नटराजन के पास कुल संपत्ति 4682146 है। वही मीनाक्षी मेडम पर 234415 कर्जा भी है । अपने शपथ पत्र मे उन्होने बताय कि उन्हे विरासत मे कोई भी सम्पत्ति नही मिली थी ।
मिनाक्षी नटराजन ने नामांकन उम्र छुपाई
31 मार्च 2014 को दिये गये अपने शपथ पत्र में सबसे अहम बात यह है कि 8 अप्रैल 2009 में दिये गये अपने शपथ पत्र में अपनी उम्र 36 बताई थी । जो 2014 के लोकसभा चुनाव में बढकर मिनाक्षी नटराजन की उम्र 40 वर्ष हो जाती है । ऐसे में 2009 में अगर मिनाक्षी नटराजन की 36 उम्र थी तो इस हिसाब से 2014 में उनकी उम्र 41 वर्ष हो जाना चाहिए थी..? 5 साल में 4 साल ही उम्र बढना यह बात हमारी समझने नही आई..?
सांसद मिनाक्षी नटराजन के खिलाफ दर्ज है अपराध
उन पर 2009 में लोकसभा चुनाव में ग्राम सोनियाना के रामजानकी मंदिर के चबुतरे पर सभा करने का आरोप भी लगा था जिसमें भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 धार्मिक संस्थान अधिनियम 1988 की धारा 3 सहपठित धारा 7 के तहत 91/2009 पुलिस थाना बाघाना जिला नीमच में मामला भी दर्ज हुआ था।