भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आलोक अग्रवाल ने जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर अपने हलफनामे में कहा है कि उनकी अपनी अचल संपत्ति कुछ नहीं है, जबकि चल संपत्ति केवल 12,871 रुपए है.
आप के चुनाव प्रचार के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के समक्ष दायर अपने नामांकन पत्र के साथ पेश किए गए हलफनामे में उल्लेख किया है कि वह (अग्रवाल) शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं.
अपने शपथ पत्र में आलोक अग्रवाल ने दिखाया है कि उनकी कुल निजी चल संपत्ति 12,871 रुपए है, जिसमें से 5000 रुपए हाथ में नगद, 1871 रुपए बैंक बचत खाते में और 6000 रुपए की अनुमानित कीमत का मोबाइल फोन उनके पास हैं. इसके सिवाय उनके पास न कोई संपत्ति है, न कोई उधारी.
अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर से पढ़ने के पश्चात गरीब किसानों-मजदूरों और समाज के लिए काम करने का रास्ता चुना. खंडवा में तीसरे चरण में 24 अप्रैल को मतदान होगा और अग्रवाल का इस सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह से कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
वैसे शून्य संपत्ति वाले वह पहले उम्मीदवार नहीं हैं, इनके अलावा भी मध्यप्रदेश के प्रथम चरण में 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने हलफनामों में शून्य संपत्ति दिखाई है. इनके अलावा बालाघाट सीट से रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी गौतम रामटेके भी इसी पंक्ति में हैं, जिनके पास सबसे कम संपत्ति मात्र 2000 रुपए है.