ग्वालियर। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने नोटिस जारी किया है।
विधायक के खिलाफ दायर याचिका में चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाओं और प्रतीकों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। भाजपा नेता व राघौगढ़ से उम्मीदवार रहे राधेश्याम धाकड़ ने अपनी याचिका में जयवर्धन पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।