चल रही है कटारे की रेगिंग

भोपाल। विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष नियुक्त हुए सत्यदेव कटारे की रेगिंग लगातार चल रही है। सरकार ने पहले विधानसभा सत्र में ही कटारे पर भरपूर प्रेशर मारा और उनकी सरकारी सुविधाओं में कटौती कर डाली। कटारे के तीव्र विरोध के बावजूद यह कटौती लगातार जारी है। उन्होंने लालबत्ती के बाद कार भी लौटा दी है परंतु उन्हें आज भी बंगला नहीं मिला।

इधर कार लौटाने के बाद भी सरकार द्वारा अनसुनी कर देने से खफा सत्यदेव कटारे और ज्यादा तीखे तेवरों के साथ सामने आ गए हैं। उन्होंने सीएम और दूसरे मंत्रियों को मिले दो दो बंगलों पर सवाल उठाएं हैं।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली व्यवस्थाएं विधानसभा पूल में लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है। वहीं कटारे ने विधानसभा सत्र आहुत संबंधी दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं। पहला पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित किया गया है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सत्र के लिए निर्धारित किए गए तीन दिनों की बजाय पांच दिन करने की मांग की है। कटारे ने सत्र की कार्यवाही पांच दिन करने की मांग की है।

तो विधानसभा के प्रमुख सचिव को संबोधित दूसरे पत्र में कटारे ने लिखा है कि विधानसभा सत्र के लिए 31 जनवरी को जारी की गई सूचना में विधायकों को प्रश्नों की सूचना देने के लिए पांच से सात फरवरी की तरीख तय की गई है। यह सूचना विधायकों तक पहुंचने में ही चार-पांच दिन का समय लग जाएगा। कटारे ने विधायकों को पत्र लिखकर तय समय के भीतर प्रश्न जमा करेने की बात कही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!