भोपाल। सतना से आ रही एक खबर में पुलिस ने एक ऐसे आदमी को अरेस्ट किया है जो पिछले एक महीने से अपनी ही पत्नि को अपने दोस्त के सामने परोस रहा था और पत्नि के ना चाहते हुए भी उससे सेक्स रिलेशन बनवा रहा था।
मध्यप्रदेश के सतना शहर की कोलगवां थाना पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पीडिता के पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों अनुसार 35 वर्षीय पीडिता ने बीती रात इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने सुबह उसके पति प्रहलाद कुशवाहा और उसके साथी गौरीशंकर कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
पीडिता का आरोप है कि उसे प्रताडित करने के लिए उसका पति अपने दोस्त से पिछले एक माह से दुष्कर्म करवा रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।