कृषि भूमि किसे मिले ?

राकेश दुबे@प्रतिदिन। देश की सरकार कृषि भूमि में विदेशी निवेश के दरवाज़े खोलने की पुरज़ोर कोशिश में लगी है| भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने इस आशय का एक प्रस्ताव भी तैयार किया है,जिसके अंतर्गत सरकार को कृषि योग्य भूमि के लिए विदेशी बाज़ार खोलने में आसानी हो|

मंत्रालय का उद्देश्य नेक नहीं जान पड़ता| देश में कृषि योग्य भूमि दिन-ब-दिन कम होता जा रही  है| शहर में आवास उपलब्ध करने के नाम पर लाखों एकड़ कृषि भूमि पर सीमेंट कंक्रीट के जंगल खड़े हो गये है| जिसे हम प्रगति की निशानी समझ रहे हैं, वह विनाश की घंटी बन कर बजने लगी है|

अभी विदेशी मुद्रा अधिनियम और देश की बैंकिंग व्यवस्था ने इस पर थोडा अंकुश लगा रखा है| शहरी विकास मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही यह बाजार पनप जायेगा और विदेशी निवेश के सहारे रातोंरात पर्यावरण के नियमों को बलाए ताक रखकर भवन तो बनेगे ही और अनाज का रकबा घटेगा अभी जो फसल संतुलन देश के विभिन्न क्षेत्रों में कायम है और बिना किसी विशेष प्रयास के संतुलित भोजन पूरे देश  में उपलब्ध हो जाता है , दुर्लभ हो जायेगा| सोचना जरूरी है, सोचिये|

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!