भोपाल। मप्र शासन ने 17 दिसम्बर 2013 के राजपत्र में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी [एरिया एजुकेशन ऑफिसर] का संवर्ग वेतन 3600 से बढाकर 4200 कर दिया है, साथ ही पदों की संख्यां भी बड़ाई गई है।
पूर्व में विज्ञप्ति के समय पदों की संख्यां 2973 बताई गई थी, जिसे अब राजपत्र में बढाकर 3286 किया गया है. इसके साथ ही हाईस्कूल प्राचार्य के 2945 पद तथा प्राचार्य उ.मा.वि.के 2660 पद तथा सहायक संचालक लोक शिक्षण के 349 पद भी विभागीय प्रक्रिया से भरना तय किया गया है.
उल्लेखनीय है की म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नियुक्ति तथा शिक्षा सेवा आयोग का निर्धारित किया गया नया ढांचा को सौ दिवसीय कार्ययोजना में भी शामिल किया है, फरवरी में इन सभी पदों की पूर्ति हेतु प्रक्रिया सम्पन्न होने की सम्भावना है. राजपत्र का लिंक निम्नानुसार है,जिसमे विस्तृत जानकारी है.
शरद क्षीरसागर
अध्यापक- जिला अलीराजपुर