ग्वालियर। ग्वालियर दौरे पर आये म.प्र. के ग्रहमंत्री बाबूलाल गौर सफेद पेंट शर्ट पहनकर तनकर चल रहे थे, इस पर पत्रकारवार्ता के बाद अनौपचारिक तौर पर पूछा कि - आज बहुत फिट नजर आ रहे हैं। गौर ने तपाक से जबाब दिया पुलिस में जो आ गया हूँ।
अगला सवाल आया कि अभी भी सीएम पद की दौड़ में हैं, जबाब में हंसते हुये कहा कि अब कहां सीएम बनूंगा। साल दो साल में किसी स्टेट में राज्यपाल ही बनूंगा। बैठक में भी खुश मिजाज नजर आये। प्रेस को नसीहत दी कि कम से कम लोगों की निजी जिंदगी में तो मत झांका करो।
एक सवाल के जबाब में ग्रहमंत्री ने कहा कि राजनीति से जुड़े कुछ मामलों को छोड़कर सीबीआई ठीक काम कर रही है। उन्होंने सागर की तरह ग्वालियर, इंदौर व भोपाल में डीएनए जांच के लिए अत्याधुनिक लैब स्थापित करने की बात कही। ग्रहमंत्री ने स्पष्ट किया कि 2012 के बैच के संदेही मेडीकल छात्रों की जांच एसटीएफ करेगी। सन् 2004 से 2010 के बैचों की जांच पुलिस ही करेगी। गौर ने कहा कि व्यापम घोटाले में किसी भाजपा नेता का नाम नही हैं, जो अफवाह उड़ाई जा रही हैं, वो आधारहीन हैं।
शराब के लिए पैसे न देने पर दिखाया कट्टा, पकड़ा गया
ग्वालियर। सराफा बाजार में दिन दहाड़े एक युवक पीयुष मिश्रा 20 पुत्र राजेन्द्र मिश्रा से चार युवकों अनुराग दुबे, सौरव दुबे, नितिन दुबे, तथा हरीश रावत आये और शराब के लिये रूपये मांगने लगे। जब उसने रूपये देने को मना किया तो चारों आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। इस दौरान नितिन दुबे ने उस पर कट्टा तान दिया। तभी आसपास मौजूद लोगों ने नितिन को मौके पर ही पकड़ लिया बाद में इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना से सराफा बाजार में काफी देर हड़कंप मचा रहा।
जनता से जुड़ने की करें जुगत: ग्रहमंत्री
ग्वालियर। प्रदेश के ग्रहमंत्री बाबूलाल गौर ने पुलिस अधिकारियें से एसपी कार्यालय के सभागार में बैठक में कहा कि जनता के साथ जुड़ने की जुगत कर मधुर संबंध बनाएं तभी उन्हें सूचनाएं और अपराधों पर शिकंजा कसने में आसानी रहेगी। ग्रहमंत्री ने कहा कि थाने साफ सुथरे दिखें, वहां फरियादी को बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था हो गल्र्स काॅलेज, स्कूल और हाॅस्टलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकारियों की बैठक में पुलिसकर्मियों ने भी समस्याएं बताईं। रमेश चन्द्र पाराशर मुरार निवासी भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुये, ज्ञापन दिया। ग्रहमंत्री ने पुलिस के साप्ताहिक अवकाश की मांग को अस्वीकृत कर दिया। बैठक में प्रमुख सचिव ग्रह आरके स्वाई, एडीजी गोपनीय राजीव टंडन, आईजी ग्वालियर आदर्श कटियार, आईजी चंबल एसएम अफजल, डीआईजी चंबल दिलीप आर्य सहित आठों जिलों के एसपी और ग्वालियर के थाना प्रभारी मौजूद थे। ग्रहमंत्री ने सभी एसपी को महीने में तीन दिन गांव की चैपाल पर बिताने के निर्देश दिये साथ ही पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सीआरपीएफ की तर्ज पर स्कूल बनने के की बात कही। थानों के कंडम वाहन बदलने तथा चोरी के वाहन जो कंडम हो रहे हैं, उनका डिस्पोजल करने की बात हुई। ग्रहमंत्री ने महिला डैस्क एवं पुलिस से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं मैं करूंगा काम आप करिये।
पुराने लोडिग वाहन होंगे बाहर
ग्वालियर। शहर से 15 वर्ष पुराने लोडिग वाहनों को बाहर किया जायेगा ताकि प्रदूषण और दुर्घटना कम हों, इसी तरह शहर में अवैध वाहनों का संचालन रोकने के लिए वैध 734 विक्रम टैम्पो पर स्टील के स्टीकर पहचान के लिए लगाये जायेंगे। जिलाधीश कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस तरह के 15 बिन्दुओं पर निर्णय लिये गये, जिनमें रेलवे की सर्कुलेटिंग एरिया की हालत सुधारने तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बाहर करने सीएनजी लाने आॅटो और टैम्पो चालकों को ड्रेस और नेम प्लेट में रहने, ड्रायवर मालिक का नाम मोबाइल नं., महिला हैल्प लाइन डिस्प्ले करना होगा। कलेक्टर और एसपी संतोष सिंह तथा निगम कमिश्नर विनोद शर्मा ने अलग-अलग सुझावों के आधार पर निर्देश दिये। सीएनजी महंगी होने व एक ही पम्प होने की समस्या भी सामने आई। इसके अलावा स्कूली बसों में ओवर लोडिंग रोकने तथा बच्चों को टैªफिक नियमों की जानकारी का भी निर्णय लिया गया।
25 लाख के सोना-चांदी की चोरी
डबरा। चीनोर कस्बे में अज्ञात चोरों ने राजू सर्राफ नामक सोनी की दुकान और घर को निशाना बनाकर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर ढाई सौ ग्राम सोना 25 किलो चांदी व जमींन, बीमा के कागजात ले गये, उक्त राजू सोनी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर शादी अटेंड करने के लिये गया था, कि चोरों ने सूने मकान में हाथ साफ कर दिया।
तत्काल दुरूस्त करें मुरार के बाजार और सड़कें: कलेक्टर
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि और नगर निगम कमिश्नर विनोद शर्मा शहर की हालत जानने के लिए सबसे पहले मुरार पहुंचे। वहां सड़क और पुल की हालत को देखकर अधिकारियों को इन्हें सही कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर पी नरहरि ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवायें, उन्होंने मुरार पुल के साथ मुरार नदी की स्थिति का भी जायजा लिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेश भी हैं कि मुरार नदी से अतिक्रमण हटाया जाये। कलेक्टर के दौरे को एनजीटी के निर्देशों से जोड़कर देखा जा रहा है।
नहीं रद्द होगी एफआईआर, जांच का करें सामना: हाईकोर्ट
ग्वालियर। चरनोई की भूमि को फर्जीवाड़ाकर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में जांच का सामना कर रहे, सरकारी अधिकारियों, शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के उपखण्ड राजस्व अधिकारी एनके वीरवाल, तहसीलदार शैलेन्द्र राय, जयकरण सिंह गुर्जर, राजस्व निरीक्षक रामकिशोर त्रिवेदी, राजेश वत्स, जेपी श्रीवास्तव व घनश्याम वर्मा, पटवारी प्रेमनारायण श्रीवास्तव सहित 15 आरोपियों को विवेचना अधिकारी के समक्ष तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की बैंच ने सरकारी अधिकारियों की प्राथमिकी रद्द करने की याचिका को खारिज करते हुये कहा कि जांच का सामना करें, आर्थिक अपराध शाखा की ओर से अधिवक्ता सुशील चतुर्वेदी ने प्राथमिकी रद्द करने का विरोध किया था। भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह शिवपुरी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने 6 नवंबर 2012 को यह मामला दर्ज किया था।