भोपाल। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक दो दिवसीय बैठक आगामी 18 एवं 19 जनवरी को दिल्ली में संपन्न होगी। बैठक का शुभारंभ 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे होगा और 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक का समापन होगा।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यसमिति, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, मोर्चे के राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, सह-संयोजक, सासंद, विधायक, प्रदेष पदाधिकारीगण, मोर्चे के प्रदेष अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक, पार्टी के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम के अध्यक्ष, परिषद दल के नेता, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपेक्षित है।