ग्वालियर। दतिया जिले के इन्दरगढ़ कस्बे में नगर निरीक्षक राकेश गुप्ता को थाने के अंदर प्रायवेट व्यक्ति के शादी समारोह में बज रहे डीजे को रात्रि 11:00 बजे के बाद बंद कराना और कार्यवाही करना इतना महंगा पड़ा कि प्रदेश के पुलिस के मुखिया को कुछ लोगों ने भ्रामक जानकारी देकर नगर निरीक्षक को ही निलंबित करवा दिया।
सूत्रों के अनुसार थाना परिसर में विवाह समारोह की इजाजत किसने दी क्यों दी यह भी जांच का विषय है और रात्रि 11ः00 बजे जब लगातार 6 दिन से शादी समारोह के नाम पर देर रात तक डीजे बजने की शिकायत पर पुलिस गई तो पुलिस पर हावी हो गये और बाद में करीब 12ः00 बजे अर्द्ध रात्रि में नगर निरीक्षक ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की तो राजधानी मंे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भ्रामक जानकारी देकर नगर निरीक्षक को ही निलंबित करवा दिया। कुछ स्थानीय लोग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के स्वयं को रिश्तेदार बताकर पुलिस के स्थानीय स्टाॅफ पर नाजायज दबाब बनाने की चर्चा है, इससे पुलिस कर्मियों में गलत संदेश गया है।
डिलेवरी के लिये आई महिला को अस्पताल में सियार ने काटा
ग्वालियर। भिंड अटेर के सामुदायिक अस्पताल में रात्रि करीब 8:00 बजे डिलेवरी के लिये आई महिला पर जंगली जानवर ने अस्पताल में घुसकर हमला कर दिया सियार के हमले में अंगलपुरा निवासी महिला रेनू 26 वर्ष पत्नी रामकुमार भदौरिया गंभीर घायल हो गई। वार्ड में अचानक सियार ने घुसकर कुछ भी समझने पहले हमला कर पैर में काट लिया। अस्पताल में अटेंडर एवं अन्य लोगों के चिल्लाहट सुनकर आने पर सियार भाग गया। सवाल यह है कि सामुदायिक अस्पताल जैसे भवन में सियार जंगली जानवर आया कैसे ?