ग्वालियर। गरीबी के कारण अपनी देह बेचने को मजबूर दो युवतियों को एक युवक के साथ लोहिया बाजार में कोतवाली थाना पुलिस ने पड़ौसियों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया।
एक आरोपी शहवाज पुत्र शहजाद खांन पकड़ा गया, दूसरा भारत पुत्र संजय बाल्मीकी मौके से भाग निकला। दाल बाजार में गेहूँ बीनकर 100 रूपये रोज कमाने वाली गरीब तबके की महिलाओं को 1 घंटे में 1 हजार रूपये कमाने का लालच देकर रंग रेलियां मनाने के लिये लाये थे। मोहल्ले वालों ने बंद मकान में संदिग्ध रूप से जाते आते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
लोहिया बाजार पातीराम की गली में शहजाद के टूटे मकान में गरीब महिलाओं को लाकर रंग रेलियां मनाते थे। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि घर में बीमारी के इलाज के लिये और गरीबी से तंग आकर पहलीवार उन्होंने गलत कार्य के लिये हामी भरी।