भोपाल। सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं इस बार 20 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) एवं लोक शिक्षण संचालनालय की बैठक में लिया गया।
अब तक नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं हर वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाती रही हैं। परीक्षाओं के जल्द होने से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का पूरा ध्यान 1 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर रहेगा। इसके अलावा नौवीं व 11वीं का रिजल्ट अप्रैल तक जारी किया जाएगा। दरअसल, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की वजह से देर से शुरू की जाती थीं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षकों को दो-दो शिफ्टों में ड्यूटी पूरी करनी थी, इससे शिक्षकों पर मानसिक व शारीरिक दबाव बढ़ता जा रहा था। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक खत्म होंगी और शिक्षक सारा ध्यान बोर्ड परीक्षाओं पर लगा सकेंगे।