भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। कांग्रेस के आरिफ अकील भोपाल (उत्तर) विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
उन्होंने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ बेग 6 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया। अकील को कुल 73,070 वोट मिले जबकि बेग को 66,406 वोट मिले।