सोनिया जी, राजनीति जहर नहीं, ऐश्वर्य से भरी है

राकेश दुबे@प्रतिदिन। सोनिया गाँधी को देश के राजनेता गलत साबित कर  रहे हैं | राहुल को राजनीति में भेजते समय उन्होंने कहा था कि “राजनीति जहर से भरी हुई है” |इसके विपरीत  न केवल उन्होंने  बल्कि देश के सभी बड़े और छोटे दल के नेताओं ने  बिना किसी हिचक के अपनी संतानों को इस मलाईदार धंधे में उतारा है |
बिना किसी निवेश और योग्यता के रातोंरात पैतृक वैशाखी के सहारे घोषित रूप से करोड़पति और अघोषित रूप से अरबपति बनने का यह एक चोखा धंधा है | इस धंधे से न्यूनतम आय के अपवाद पूरे देश में एक हाथ की ऊँगली जितने अर्थात पांच भी नहीं है |

सांसद हो या विधायक बिना किसी निर्धारित शैक्षिक योग्यता के इस धंधे में आ सकते हैं | देश में भृत्य के लिए भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित है और देश और प्रदेश के लिए कानून जैसे गंभीर मुद्दे पर काम करने के लिए किसी योग्यता का न होना किसी मजाक से कम नहीं है | बिना अनुभव और योग्यता के अपने पिता या वंश के नाम सहारे राजनीति में उतरने वालों के भाषण ही उनकी कुलकीर्ति का परिचय देते हैं |

मध्यप्रदेश हो या अन्य कोई राज्य अथवा लोकसभा के आसन्न चुनाव नये चेहरों के नाम पर राजनीतिक शहजादों की फौज को दोनों बडे दल उतार रहे है | वंशवाद का खुलेआम विरोध और राजनीति जहर से भरी है , मात्र अभिनय के सम्वाद मालूम हो रहे हैं | अपने को करोड़ों के परिवार का सदस्य होने का दावा करने वाले भी चोरीछिपे अपने बेटे को इस और ही भेजने की कोशिश में हैं | यह पाखंड बंद होना चाहिए, कोई वैज्ञानिक आधार उम्मीदवारी के लिए तय करना होगा |

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !