प्रिय मित्रों विभाग ने 30 अगस्त 2013 को शिक्षा का अधिकार के तहत पोर्टल पर शिक्षक भर्ती संबंधी योग्यताओं में छूट तो दे दी है लेकिन अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे पात्रता परीक्षा पास वर्ग 1,2,3 को अपने भविष्य की उज्जवल किरणे प्रज्जवलित होती प्रतीत हो। योग्यताओं में छूट देना तभी कारगर होगा जबकि पोर्टल पर संविदा भर्ती का द्वितीय परिपत्र आदेश जारी होगा।
अब विभाग किस अनुमति की राह ताक रहा है यह तो विभाग जाने या रामजाने। विभाग हमारे साथ न जाने कैसा आईस.पाईस छुपनछुपाई का छलावा खेल रही है। लेकिन हम स्वयं भी अपने आप से छुप रहे है जैसे पनघट पर बेठी दुल्हन घूंघट ओढ़ के छुपना चाह रही है। अरे हम तो युवक है, युवतियों व महिलाओं की तो मजबूरियाॅ होती है इसलिए वो भोपाल नहीं पहुॅच सकती लेकिन हम भी बस घर में बैठकर इन्टरनेट पर कमेन्ट्स करते रहते है और मोबाईल से एक दूसरे से समाचार पूछते रहते है।
एक तरफ तो सभी प्रशिक्षित/अप्रशिक्षित संविदा शिक्षक की नौकरी की उम्मीद लगाऐ बैठे है लेकिन भोपाल आने के नाम पर कुछ ही युवक अपना समय और पैसा खर्च करके जद्वोजहद भरसक प्रयास कर रहे है क्या ये हम सभी नौजवान युवको की जिम्मेदारी नही बनती। यदि हमें हमारा व हमारे परिवार का भविष्य उज्जवल बनाना है तो हमें अपना आज तो शहीद करना ही होगा।
यहीं सोच लेकर कल 4 सितम्बर 2013 को रात्री में कुछ युवक वर्ग भोपाल के लिए रवाना हो रहे है और 5 सितम्बर 2013 को प्रातःकाल भोपाल पहुॅच जाऐगें। मध्य प्रदेश के सभी जिलों से संविदा वर्ग 1,2,3 के अधिक से अधिक नौजवान युवक संगठन को सुदृढ बनाने के लिए भोपाल पहुॅचे।
सम्पर्क:- दिपेन्द्र सेन 09829866032 मेरा मध्य प्रदेश नं. 9165289920
रामेश्वर जी टिकमगढ 9584958374, घनश्याम जी 8109220975
विशेष सहयोगी:- सुरेश डांगी, महेश प्रजापति, विपिन देशपाण्ड, पृथ्वीराज नागर, योगेश व दिलीप शर्मा राठौर जी, अन्सारी जी, दिनेश नागर, सत्येन्द्र सिंह इलाहबादी, रेणु श्रीवास, सुनीता, रीतू जोशी आदि।
भोपाल में मिलने का स्थान:-
मालवीय नगर न्यू मार्केट बंगला नं. 74, भोपाल मध्य प्रदेश