आशीष खन्ना/शुजालपुर। सोमवार को शुजालपुर के सिविल अस्पताल में अमेरिका की शेयर एंड केयर संस्था का प्रतिनिधि मण्डल नेत्र शिविर व अन्य सेवा कार्यो को देखने पहुंचा और सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्यो सहित शुजालपुर के अस्पताल में सरकार की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा।
संत हिरदाराम की प्रेरणा से संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा देश भर में नेत्र शिविर आयोजित कर रोगियों की निःशुल्क सेवा की जाती है। शुजालपुर अस्पताल में आयोजित नेत्र शिविर के दौरान अमेरिका की शेयर एंड केयर संस्था की हना, जेसिका, नीना व लेहा पहुंची।
इन युवतियों ने शिविर के सेवा कार्यो को देखने के साथ ही सरकारी अस्पताल में मौजूद बेहतर सेवाओं को जाना व सराहना की। यह दल अपने अनुभवों से विदेश में जाकर भारत में चल रहे स्वास्थ्य सेवा कार्यों में सहयोग के लिए प्रवासी भारतीयों को प्रेरित करेगा। दल में शामिल युवतियों ने भारत मंें रोगी सेवा को एक मिसाल बताया। विधायक जसवंतसिंह हाडा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षैत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी इस दल को दी।