हम सत्ता में आए तो भ्रष्ट मंत्रियों की जांच के लिए आयोग बनाएंगे: सिंधिया

shailendra gupta
भोपाल। कटनी, सतना और टीकमगढ़ की सभाओं में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के मंत्रियों से लेकर अफसरों तक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और एलान किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्ट मंत्रियों व अफसरों की जांच के लिए आयोग बनाया जाएगा।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं आम हो चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ बेटियों को बचाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा नेताओं से नाता रखने वाले लोग सरेराह बेटियों के साथ दुष्कृत्य, छेड़खानी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब तो प्रदेश में नौजवान भी सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि दो माह बाद चुनाव होने वाले है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्ट मंत्रियों और अफसरों की जांच के लिए आयोग बनाया जाएगा। उन्होंने अफसरों और पुलिस वालों को चेताया कि वे अपने पद और वर्दी की गरिमा का ख्याल रखें।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि हर महीने 300 करोड़ रुपये का घोटाला हो रहा है। राज्य का युवा नौकरी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। भाजपा की सरकार गरीबों का हक भी छीन रही है।

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश को विनाश के रास्ते पर ले जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की विदाई का वक्त आ चुका है। झूठी घोषणाएं और झूठे वायदे करने वालों को अब प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त करने वालीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को लाभ देने की बात कर रही है, लेकिन आज किसानों को खाद, बिजली के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार सिर्फ घोषणाएं करती हैं, सात हजार घोषणाओं में से अभी भी छह हजार घोषणाएं अधूरी हैं।

सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदीने कहा कि सड़कों और बिजली को लेकर भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन सड़कों की दुर्दशा सबके सामने है। छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है। वे ही लोग शिवराज जिंदाबाद कह रहे हैं, जिन्होंने उनके राज में दिल खोलकर कमाई की है। स्कूलों और अस्पतालों की आज जैसी दुर्दशा पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डाक्टर नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाईं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा मुख्यमंत्री करा दिया और कहा कि वे विकास करने का झूठा वायदा कर रहे हैं। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!