आसाराम के पीए की तलाश, वार्डन शिल्पी फरार

भोपाल। नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस आसाराम की सहयोगी और छिंदवाड़ा गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी को अब तक पकड़ नहीं पाई है। पुलिस आसाराम के पीए प्रकाश की भी तलाश कर रही है।

जोधपुर पुलिस का दावा है कि मामले में सभी तथ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस मामले में जोधपुर पुलिस की जांच अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि घटना वाले दिन आसाराम का पीए प्रकाश भी उनके साथ था।

प्रकाश ही आसाराम के मोबाइल पर आने वाली तमाम फोन कॉल को अटेंड कर रहा था। मिश्रा ने बताया कि छिंदवाड़ा गुरुकुल में पढ़ रही पीड़िता को आसाराम तक पहुंचाने के लिए वार्डन शिल्पी और शिवा ने जाल बिछाया था।

पुलिस को शिल्पी की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी चंचल मिश्रा का कहना है कि यौन शोषण मामले में आसाराम के अलावा उसके सहयोगियों के खिलाफ की पुख्ता सबूत मिले हैं।

इस मामले में शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छात्रावास वार्डन शिल्पी और आसाराम के निजी सहायक (पीए) प्रकाश की तलाश जारी है।

आसाराम की गिरफ्तारी के बाद शिल्पी भूमिगत हो गई है। जोधपुर पुलिस की एक टीम अभी छिंदवाड़ा में ही पड़ाव डाले हुए है। पुलिस ने शिवा को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!