भोपाल। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सर्वशिक्षा अभियान मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा समिति के अशासकीय सदस्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती लता वानखेड़े और सुश्री रमा पंड्या भी उपस्थित थीं।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरु किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसके अमल के लिए कार्यवाही कर रहा है। मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से प्राथमिक शिक्षकों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पालक-शिक्षक संघों को सक्रिय और जागरूक बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामों से शहरों में काम की तलाश में कुछ महीनों के लिए आने वाले वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनके बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने पर ध्यान दिया जाए।
इस दिशा में ठोस प्रयास ही शिक्षा के अधिकार को वास्तविक रूप से दिलवाने में सक्षम होंगे। बैठक में प्रतिभा-पर्व के अंतर्गत दक्षता परीक्षण, आंकड़ों के विशलेषण के आधार पर जिलों में अकादमिक प्लान के क्रियान्वयन, विद्यालयों में शौचालय सुविधा के समुचित उपयोग और स्वच्छतापूर्ण संधारण, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से विद्यालयों में धीमी अधिगम क्षमता वाले बच्चों को पहचान कर दक्ष बनाने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि वन्या के सहयोग से 6 प्रसारण केन्द्र द्वारा मीना रेडियो का प्रसारण इसी माह प्रारंभ किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में वर्तमान वित्त वर्ष में 803 प्राथमिक शाला का माध्यमिक शाला में उन्नयन, 1 करोड़ पाठ्य-पुस्तकों के नि:शुल्क वितरण, 13 हजार914 आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन और 1 करोड़ विद्यार्थी को नि:शुल्क गणवेश प्रदाय करने के लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जा चुकी है।
बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्री संजय कुमार सिंह, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री पी सी मीना, प्रबंध संचालक पाठ्य-पुस्तक निगम श्री सतीश मिश्र, वित्त सचिव श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री एस के पाल उपस्थित थे। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्रीमती रश्मी अरुण शमी ने मिशन की गतिविधियों की जानकारी दी।