मिस्टर बंटाढार: नरेन्द्र तोमर ने कुरेदे मध्यप्रदेश के पुराने जख्म

shailendra gupta
भोपाल। कुकर्मी मंत्री और रिश्वतखोरी भाजपा नेताओं के आरोपों से घिरी भाजपा को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज मध्यप्रदेश के पुराने जख्मों को कुरेदा और ‘मिस्टर बंटाढार’ की याद दिलाई। वो दिग्विजय सिंह पर हमला कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस कार्यालय में की गयी पत्रकार वार्ता के दौरान जिस विषय को उठाया गया उल्लेखनीय है कि उस विषय पर पीड़ितों के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेष की जांच एजेंसियों द्वारा जांच कराकर समय सीमा के अंदर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की है।

वहीं दिग्विजय सिंह को यह याद रखना चाहिए कि उसमें से कोई भी मामला ऐसा नहीं था जिसे कांग्रेस ने राजनैतिक रूप से उठाया हो और फिर उस पर जांच गठित हुई हो।

उन्होंने कहा कि ड्रग ट्रायल पूरे भारत में जिन परिस्थितियों में होता है, और जिन मौजूदा कानूनों के तहत उसमें पायी गयी अनियमितताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होना चाहिए थी वह सब भाजपा की सरकार ने कड़ाई से सुनिश्चित किया। जिन आरोपियों के विरूद्ध अनियमितताएं पायी गयी उन्हें कानून ने दंडित भी किया। वहीं दूसरी ओर व्यापंम के विषय में मध्यप्रदेष सरकार के राजनैतिक इच्छाषक्ति के तहत ही जांच एजेंसियां मजबूती के साथ काम कर रही है। कई महत्वपूर्ण लोगों की जांच संस्थाओं ने गिरफ्तारी भी की है और इस पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस केवल अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि दिग्विजय सिंह को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों के कंधे पर बैठकर गठबंधन की सरकार तो चलायी जा सकती है जैसा कि वह दिल्ली में कर रहे है, परंतु चुनाव जीतकर जनादेष नहीं लिया जा सकता है। दिग्विजय सिंह और उनकी पार्टी केन्द्रीय जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, इन्कम टैक्स, एनआईए ही हो के माध्यम से कोई भी आरोप सिद्ध नहीं कर पायी है, इसलिए जांच के दौरान पाए गए आधे अधूरे जानकारियों को अखबारों में छपवाकर मीडिया की सूर्खिया तो बंटोर सकते है आम जनता से वोट नहीं। आज भी मध्यप्रदेश की जनता उनसे उनकी शासन के दौरान खर्च किए गए सरकारी खजाने का हिसाब मांग रही है, जिसे उन्होंने 10 साल भरपूर लूटा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ‘‘मिस्टर बंटाढार’’ को आज भी नहीं भूली है। यदि दिग्विजय सिंह के पास चरित्रहनन व हिंसा की राजनीति के अलावा यदि मध्यप्रदेष के विकास का कोई दृष्टिपत्र हो तो उन्हें उस पर चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह की इस निराषाजनक राजनीति से मध्यप्रदेष की जनता आज भी आहत है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!