भोपाल। बीएससी में पढ़ने वाले एक छात्र ने सोमवार शाम बड़े तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। छात्र यहां अपने मौसी के लड़के के घर में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल खुदकुशी के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे बालाघाट हाल चार इमली निवासी सक्षम पुत्र डीके चौशंडे बाइक से वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के समीप आकर रुका। कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद गोताखोरों न उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सक्षम, एक्सीलेंस कॉलेज में बीएससी का छात्र था।
यदि पुलिस करती हेल्प तो बच सकती थी जान
गोताखोरों ने जब सक्षम को तालाब से निकाला था, उस समय उसकी सांस चल रही थी। इस दौरान वहां पुलिस की स्वराज माजदा वाहन (एमपी03- 8203)निकला, जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे।
वहां मौजूद लोगों और गोताखोरों न उनसे युवक को अस्पताल तक भेजने की काफी गुहार लगाई ,लेकिन उसने मना कर दिया जबकि वे काफी देर तक वाहन खड़ा कर वहां तमाशबीन बने रहे। बाद में एक राहगीर ने अपनी कार से सक्षम को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान करीब 20 मिनट लग गए। अगर पुलिस वाहन उसे तत्काल अस्पताल ले जाता तो शायद उसकी समय पर इलाज मिलने से जान बच सकती थी।