भोपाल। धमाकेदार शुरूआत करने वाले आसिमा मॉल की हालत अब पतली होती जा रही है। वहां लोगों की भीड़ तो दिखाई देती है लेकिन शॉपिंग करने वालों की संख्या बहुत कम है। लोगों को छोटी छोटी शॉपिंग के लिए भी आफर्स किए जा रहे हैं। इसी के चलते मात्र 1000 रुपए की खरीद पर 5 महीने का पार्किंग पास आफर किया गया है।
आशिमा मॉल के मैकेनिक मैनेजर व सेंटर मैनेजर संजीव कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि मॉल में 24 जुलाई को जो महिला एक हजार रुपये और उससे अधिक की खरीदारी करेगी उसे 'लेडीज रिजर्व्ड पार्किंग' का पास दिया जाएगा। पास की वैधता 31 दिसंबर तक रहेगी।
हालांकि इस आफर को भी ठीक वैसे ही हवा में उड़ जाना है जैसे और कई आफर अब तक उड़ चुके हैं, कारण ना तो 1000 रुपए की खरीद कोई टारगेट है और ना ही लेडीज रिजर्व्ड पार्किंग कोई ऐसा लालच जिसके लिए काई शॉपिंग का मन बना ले। कुल मिलाकर इस आफर के बाद भी सेल में ग्रोथ की उम्मीद कम ही है।