नई दिल्ली। देश में कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को अपने बहुउद्देश्यीय वाहन आर्टिगा का सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा।
कंपनी उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आर्टिगा का सीएनजी संस्करण बाजार में आने के साथ यह सात सीटर कार पेट्रोल-डीजल और सीएनजी संस्करण में उपलब्ध हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में आर्टिगा एकमात्र सीएनजी कार है। यह इस कार का सीएनजी संस्करण एलएक्सआई और वीएक्सआई मॉडलों में उपलब्ध होगा. भट ने बताया कि सीएनजी आर्टिगा कार का माइलेज 22.80 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
उन्होंने कहा कि मारुति बाजार में अग्रणी कंपनी है और इसलिए आर्टिगा का सीएनजी संस्करण बाजार में उतारकर अपने पर्यावरणीय दायित्व का निर्वहन किया है. उन्होंने बताया कि आर्टिगा सीएनजी का संस्करण दिल्ली, गुजरात, मुंबई, पुणे, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में उपलबध कराया जाएगा। आर्टिगा की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 52 हजार रुपए से लेकर 7 लाख 30 हजार रूपए रखी गई है।