ये कैसी दूल्हागिरी: कन्यापक्ष को चूना लगा रफूचक्कर हो जाता है दूल्हा ठग

0
यही है वो शातिर ठग
बैतूल। लुटेरी दुल्हनों के बाद अब एक लुटेरे दुल्हे का कारनामा सामने आया है। यह युवक अखबारों में छपे वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से परिवारों से संपर्क करता है और उन्हें ठग कर चंपत हो जाता है। इस ठग का खुलासा बैतूल में एक परिवार के साथ सगाई के नाम पर 50 हजार की ठगी के बाद पुलिस की जांच में हुआ है। यह ठग अलग-अलग शहरों में वैवाहिक संबंधों का जाल बिछाकर लोगों को ठगने में सक्रिय है।

शहर के कृष्णपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के विवाह के लिए 5 मई को वैवाहिक विज्ञापन दिया। उसके बाद एक शख्स ने फोन किया और विवाह करने की इच्छा जताई। वह 17 मई को लड़की देखने पहुंचा। उसने अपना नाम दिनेश उर्फ स्वदेश अहिरवार निवासी लखनादौन बताया। उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां छोटे भाई के साथ मुंबई में रहती है और बहनों की शादी हो चुकी है। वह वर्तमान में टिमरनी में पटवारी के पद पर कार्यरत है।

युवक ने विवाह की सहमति जताते हुए तत्काल सूखा तिलक करने का ऑफर दिया। इसमें 10 हजार रूपए नगद के साथ कपड़े और चार हजार रूपए की शेरवानी उन्होंने दी। सगाई के पूर्व ही प्रमोशन के नाम पर 30 हजार रूपए लेकर भावी दूल्हा लापता हो गया।

कई शहरों में जाल

पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबरों को ट्रेकिंग पर डाला और जिन नंबरों पर युवक की बातचीत हुई, वहां संपर्क किया। पता चला कि वह अलग-अलग शहरों एवं अलग-अलग परिवारों को फंसा रहा है। पुलिस के अनुसार युवक, खंडवा, भोपाल, जबलपुर, बारासिवनी, सिवनी छपारा आदि जगह ठगी के लिए संपर्क किया और सिवनी छपारा के परिवार में तो घर तक पहुंच गया। युवक के मोबाइल नेटवर्क की जांच की तो यह युवक अपने आपको जबलपुर में बता रहा था, लेकिन इसकी लोकेशन डोंगरपुर छत्तीसगढ़ में मिल रही थी।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हमने उसके मोबाइल कांटेक्ट नंबरों पर संपर्क किया, तो हर जगह इसी तरह ठगी के प्रयास का मामला सामने आया। विशेष बात यह है कि सभी जगह उसने वैवाहिक विज्ञापनों के माध्यम से ही संपर्क किया। कहीं पर वह खुद को इंजीनियर बताता है, तो कहीं पर अधिकारी बताता है।

विमला चौधरी
डीएसपी अजाक, बैतूल 

-------------------------
साथियो, 
ऐसे लोग समाज के लिए हमेशा खतरा होते हैं। ये ना केवल ठगी कर रहे हैं बल्कि कन्या और कन्यापक्ष की भावनाओं से भी खेल रहे हैं और एक कन्या का भावी पति फरार हो जाए तो क्या कुछ हो सकता है यह आप भी कल्पना कर सकते हैं। सौभाग्य से फोटो भी है इसे पहचाना जा सकता है। इस शातिर बदमाश को सलाखों के पीछे भेजने में मदद कीजिए। यदि आपके पास है इसके बारे में कोई अपडेट तो कृपया तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें या 100 डायल कर नोट कराएं या फिर हमें फोन पर या ईमेल द्वारा सूचित करें। 
ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भोपालसमाचार.कॉम सदैव तैनात रहेगा। 
कृपया इसे फेसबुक पर भी अधिक से अधिक शेयर करें ताकि कहीं ना कहीं यह बदमाश धर दबोया जा सके। 

संपादक
भोपाल समाचार
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!