
भोपाल। हिन्दू हृदय सम्राट की सामाजिक पदवी से विभूषित बाल ठाकरे की अस्थियां आज भोपाल से पहुंच गई हैं। सीएम शिवराज सिंह ने गोविंदपुरा पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्व. श्री ठाकरे की अस्थियां यहां से जबलपुर जाएंगी जहां पवित्र नदी नर्मदाजी में विसर्जित कर दी जाएंगी। श्री ठाकरे को श्रद्धासुमन का सिलसिला आज दिनभर चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ शिवसेना कार्यालय पहुँचकर स्वर्गीय बाल ठाकरे के अस्थि-कलश पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय ठाकरे राष्ट्रवादी चिंतक और भारतीय राजनीति के अप्रतिम योद्धा थे। वे व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था थे। वो जो ठीक समझते थे, कहते थे और करते थे। उन्होंने जिन विचारों को सही समझा उनके लिये पूरी दृढ़ता से जीवनभर काम किया। उनके जैसे नेता सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेते हैं। वे विचार की दृष्टि से हमेशा हमारे साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की ओर से स्वर्गीय बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को यह गहन दुख सहन करने की क्षमता दें। इस अवसर पर विधायक श्री विश्वास सारंग, शिवसेना के राज्य प्रमुख श्री रामेश्वर महावर सहित शिवसेना के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ शिवसेना कार्यालय पहुँचकर स्वर्गीय बाल ठाकरे के अस्थि-कलश पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय ठाकरे राष्ट्रवादी चिंतक और भारतीय राजनीति के अप्रतिम योद्धा थे। वे व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था थे। वो जो ठीक समझते थे, कहते थे और करते थे। उन्होंने जिन विचारों को सही समझा उनके लिये पूरी दृढ़ता से जीवनभर काम किया। उनके जैसे नेता सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेते हैं। वे विचार की दृष्टि से हमेशा हमारे साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की ओर से स्वर्गीय बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को यह गहन दुख सहन करने की क्षमता दें। इस अवसर पर विधायक श्री विश्वास सारंग, शिवसेना के राज्य प्रमुख श्री रामेश्वर महावर सहित शिवसेना के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।