चुनाव आ रहे हैं किसानों को बिजली दो

भोपाल। अभी चुनाव दूर हैं, लेकिन बहुत दूर भी नहीं हैं। भाजपा सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसी के चलते बिजली कंपनियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि सिंचाई के लिए किसानों को तत्काल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं। न केवल कराएं, बल्कि प्रेसरिलीज जारी कर लोगों को बताएं भी।

देखिए किसानों को चोर समझने वाली बिजली कंपनियों का किसान हितैषी प्रेसरिलीज:—

कृषि कार्य के लिए दो लाख 94 हजार से ज्यादा अस्थाई बिजली कनेक्शन


मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह के अंत तक प्रदेश में कृषकों को सिंचाई पम्प और थ्रेशर कार्य के लिये 2 लाख 94 हजार 779 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए। इससे तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को 154 करोड़ 22 लाख 37 हजार रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह के अंत तक कृषकों को एक लाख 16 हजार 794 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिये गये। इसमें सिंचाई पम्प के लिये 97 हजार 936 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 18 हजार 858 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने से 34 करोड़ 70 लाख 96 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्य क्षेत्र कंपनी के क्षेत्र में इस दौरान कृषकों को 20 हजार 443 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। जिसमें सिंचाई पम्प के लिए 19 हजार 783 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 660 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई कनेक्शन देने पर 11 करोड़ 88 लाख 2 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में कृषकों को एक लाख 57 हजार 542 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए। इसमें से सिंचाई पम्प के लिए एक लाख 55 हजार 481 और थ्रेशर कार्य के लिये 2,061 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने पर 107 करोड़ 63 लाख 39 हजार रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!