धरी रह गईं तैयारियां, दुल्हन गायब

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। वारासिवनी पुलिस थाना के अंतर्गत कटंगझरी गांव के पटेलटोला में बारात आने के पहले ही दुल्हन के घर से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। लडकी के पिता जयपालसिह अडमें ने बताया की 27 मई को को उनकी लडकी का विवाह वस्तु सिंह पुर्राम डोरा मोहगांव के साथ होना था।

दुल्हन के कहीं चले जाने की सूचना वर पक्ष को विवाह के 3 दिन पूर्व मिली जब वर पक्ष सामाजिक परम्परा के अनुसार लगुन का पीला चांवल लेकर कन्या पक्ष के यहां आने वाले थे।
वर पक्ष के लोग पीला चांवल लेकर वधू के यहां पहुचे तो वधू पक्ष के लोगों ने चावल लेने से इंकार करते हुये लडकी के कही चले जाने की जानकारी दी।

अडमे परिवार ने अपने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 मई को ही वारासिवनी पुलिस थाने में दर्ज करा दी थी उनकी लडकी 23 मई से लापता है।

दुल्हे वस्तुसिह कुर्राम ने बताया की उसकी संगाई सविता अडमें के साथ 19 अप्रेल को हुई थी 27 मई को विवाह किया जाना निश्चित किया गया था इस बीच सविता से मोबाईल पर अक्सर बात होती थी लेकिन उसकी बातों से ऐसा आभास नही होता था कि सविता को शादी करने में कोई इतरज है।

फिलहाल पुलिस गायब लडकी की तलाश कर रही है। उधर दोनो परिवार में शादी तैयारी जहां की तहां धरी की धरी रह गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !