छग में शिक्षकों और डॉक्टरों की भर्ती: आप भी कर सकते हैं अप्लाई

छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य के आदिवासी बहुल सरगुजा और बस्तर प्रभागों में स्कूलों और अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिये करेगी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस बारे में निर्णय मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया। 

बैठक में सूचित किया गया कि दोनों प्रभागों के हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में विज्ञान, अंग्रेजी और वाणिज्य जैसे विषयों के अध्यापकों के कई पद रिक्त पड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में चिकित्सकों, विशेषज्ञ स्टाफ नर्सों और प्रयोगशाला टेक्नीशियनों की कमी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व में राज्य के भीतर से आवेदन मंगवाकर इन पदों को भरने के कई प्रयास किये थे लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला। 

उन्होंने कहा कि अब रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मंगाये जायेंगे। उन्होंने सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों में रिक्त पड़े अध्यापकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े रिक्त पदों की संख्या का खुलासा नहीं किया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !