Upcoming IPO - सिर्फ ₹15000 में ढाई हजार करोड़ की नेटवर्थ वाली बीमा कंपनी में साझेदारी का मौका

यदि आपके पास समय नहीं है, एक्सपीरियंस नहीं है या फिर बड़ा कारोबार शुरू करने के लिए करोड़ का इन्वेस्टमेंट नहीं है, तब भी आप करोड़ों के कारोबार वाली कंपनी में साझेदारी कर सकते हैं। लगभग 2500 करोड़ का नेट वर्थ और 130 करोड़ रेवेन्यू वाली कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। 15000 रुपए इन्वेस्टमेंट करें आप इस कंपनी में साझेदार बन सकते हैं। इन्वेस्टमेंट के बाद यदि आपका मूड बदल जाए तो एक सप्ताह बाद अपना इन्वेस्टमेंट वापस निकाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में लगभग 16% रिटर्न मिलने की संभावना भी है। 

About Go Digit General Insurance Limited in Hindi

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Kamesh Goyal, GoDigit Infoworks Services Private Limited, Oben Ventures LLP And FAL Corporation इसके प्रमोटर्स हैं। हेड ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है। जैसा के नाम से स्पष्ट है यह कंपनी जनरल इंश्योरेंस करती है। इसके अंतर्गत व्हीकल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस सहित सभी प्रकार के इंश्योरेंस (लाइफ इंश्योरेंस को छोड़कर) आते हैं। दिनांक 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में 60000 से अधिक एजेंट एवं अन्य पार्टनर्स इसके लिए काम कर रहे थे। भारत के 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में इस कंपनी का कारोबार है। पूरे भारत में टोटल 75 ऑफिस है और लगभग 4000 कर्मचारी काम करते हैं। 

Go Digit General Insurance Limited Financial Information

31 दिसंबर 2023 की स्थिति में कंपनी के पास ₹3600 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी। कंपनी का रेवेन्यू 130 करोड़ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 129 करोड़ है। Net Worth 2,459.34 करोड़ एवं Reserves and Surplus 2,391.97 करोड़ है। बैंक लोन और बाजार की उधारी 200.00 करोड़ है। पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 113.35% एवं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 112.01% की वृद्धि हुई है। 

Go Digit IPO opening closing listing date

  • आईपीओ 15 तारीख को ओपन होगा। 
  • क्लोजिंग 17 तारीख को होगी। 
  • अलॉटमेंट 21 तारीख को रिफंड्स 22 तारीख को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 22 तारीख को होंगे। 
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग 23 तारीख को होगी। 

Go Digit IPO Investment GMP Trend 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹258 to ₹272 per share
  • Lot Size 55 Shares
  • Minimum Investment ₹14,960
  • Maximum Investment ₹194,480
  • GMP Trend 16.18% 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!