PUNJAB NEWS- कैप्टन को सिद्धू से बचाने कमलनाथ सक्रिय, सोनिया गांधी से बात की

नई दिल्ली।
कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की टीम पिछले कुछ समय से एक दूसरे को बचाने में जुटी हुई है। फिलहाल पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खतरे में है। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की आशाओं का नया केंद्र बनते जा रहे हैं। इसी के चलते कैप्टन को सिद्धू से बचाने कमलनाथ सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से इस बारे में बात की है। 

कमलनाथ और सोनिया गांधी की पिछले दिनों हुई मुलाकात में चर्चा का एक विषय पंजाब चुनाव भी था। भले ही कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी घोषित करने के बाद वापस बुलाना पड़ा हो परंतु गांधी परिवार में आज भी पंजाब के फैसले कमलनाथ की मर्जी के बिना नहीं होते। 1 साल बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। गांधी परिवार नहीं चाहता कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार को नुकसान हो। इस सिलसिले में सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच लंबा डिस्कशन हुआ है। 

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ नहीं चाहते नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समकक्ष महत्व दिया जाए। कमलनाथ का कहना है कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी के दो गुटों में जंग तेज हो जाएगी। याद दिला दें कि कमलनाथ और कैप्टन की पुरानी यारी है। जबकि पंजाब के प्रभारी हरीश रावत की स्टडी रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू भारी नजर आते हैं। कमलनाथ और सोनिया गांधी की बातचीत के बाद ही सिद्धू को दिल्ली बुलाया गया था। 

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- मादा कोयल की आवाज मधुर नहीं होती, वह तो अपराधी होती है
GK in Hindiगाय को माता क्यों मानते हैं, दूध तो भैंस भी देती है 
GK in HindiDISC BRAKE बाइक के अगले पहिए में क्यों लगाते हैं, पिछले में क्यों नहीं
GK in Hindiकैसे पता करें TV-AC फ्रिज ने 1 महीने में कितनी यूनिट बिजली खर्च की 
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindiभारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम, सबसे बड़ा है, इसमें अंग्रेजी के कुल कितने अक्षर आते हैं 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!