नाबालिग GF से 3 साल रेप किया, प्रेग्नेंट हुई तो शादी से मुकर गया, FIR - JABALPUR NEWS

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में युवक के खिलाफ 20 वर्षीय युवती ने रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आरोपी पिछले तीन साल से युवती के साथ रेप कर रहा था। तब वह 17 साल की थी। उसने शादी का झांसा दिया था।  युवती एक महीने की गर्भवती है। आरोपी ने शादी से इनकार किया, तो गुरुवार को उसने मदनमहल थाने में पहुंच कर जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई। 

मामले में आगे की जांच गढ़ा पुलिस करेगी। 27 वर्षीय आरोपी तनवीर पटेल कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई में डीमेट अकाउंट का काम देखता है। युवती भी उसी ब्रांच में योनो एप देखती है। टेलीग्राफ निवासी आरोपी तनवीर और पीड़ित युवती सात साल से दोस्त हैं। आरोपी 13 जून 2017 को युवती को लेकर शारदा चौक गढ़ा स्थित वाइट हाउस होटल ले गया था। उसके साथ वहां शादी का झांसा देकर पहली बार रेप किया। तब युवती की उम्र 17 वर्ष थी। इसके बाद वह पिछले तीन वर्षों में विजय नगर क्षेत्र स्थित साईं पैलेस और पियर्ड नाम के दो होटलों में उसे कई बार ले गया और रेप करता रहा। 

अब युवती एक महीने की गर्भवती है। इसके पूर्व कई बार आरोपी उसका गर्भपात करा चुका है। युवती ने गर्भवती होने का हवाला देकर आरोपी से जल्द शादी करने के लिए कहा, तो इनकार कर दिया। युवती गुरुवार रात मदनमहल थाने पहुंची। वारदात स्थल गढ़ा होने की वजह से आगे की विवेचना वहां की पुलिस दर्ज करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!