चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की वेतन वसूली पर ब्याज से हाईकोर्ट नाराज, स्टे लगाया, जवाब तलब किया / EMPLOYEE NEWS

जबलपुर। श्री सोबरन सोनी, कृषि उपज मंडी, गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर के आधीन क्लीनर के पद पर कार्यरत हैं। मई 2020 में कथित त्रुटिपूर्ण समयमान वेतनमान एवम गलत वेतन निर्धारण के कारण 12 प्रतिशत ब्याज़ सहित, मंडी के सचिव द्वारा लगभग 116000  रुपये वेतन से वसूली के आदेश जारी किये गए थे।

श्री सोबरन सोनी द्वारा उसके बाद विभाग के समक्ष हाज़िर होकर, वसूली का कारण जानने का प्रयास किया गया। मौखिक रूप से वेतन निर्धारण में त्रुटि बताई गई थी। वसूली की राशि माफ करने से मना किया गया, इस बात के होते हुए, की गलत वेतन निर्धारण की ना तो श्री सोनी को जानकारी थी ना ही उनकी निर्धारण में कोई भूमिका थी। मनमाने तरीके से 12 प्रतिशत ब्याज़ भी लगाया गया।

हाई कोर्ट, जबलपुर के समक्ष सुनवाई के दौरान, अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी, उच्च न्यायालय की बातों से प्रथम दृष्टया सहमत होते हुए, सरकारी पक्ष से पूछा गया कि कर्मचारी कम वेतन पाने वाला है। इस वसूली के प्रभाव के कारण व्यक्ति के जीवन जीने का अधिकार भी प्रभावित हो सकता है। जीवन जीने का अधिकार मूलभूत अधिकार भी है अतः उच्चतम न्यायालय के अवलोकन के बाद भी, वसूली की अनुमति कैसे दी जा सकती है। वसूली स्थापित नियमों के विरुद्ध भी है। 

अंत मे कोर्ट ने क़ृषि उपज मंडी, गाडरवारा, नरसिंहपुर सहित अन्य को जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ वसूली को स्टे कर दिया गया है। दूसरे शब्दों में वसूली पर रोक लगा दी गई है।

23 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
राजा मानसिंह ने CM का हेलीकॉप्टर तोड़ दिया था, पुलिस ने राजा को गोलियों से भून दिया था: 35 साल बाद कोर्ट का फैसला
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्य प्रदेश में 15 अगस्त पर जिला स्तरीय समारोह नहीं होंगे: कैबिनेट का फैसला
शिवराज सिंह का नायक अवतार: नाबालिग नौकरानी का रेप करने वाला SI बर्खास्त
सरकारी नीलामी में अयोग्य व्यक्ति शामिल हो तो क्या कार्यवाही होगी, पढ़िए
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!